दूर-दराज के लोगों को भी मिले योजनाओं का लाभ: राज्यमंत्री

in #politics22 days ago

अमेठी सिटी। किसान मेले एवं गोष्ठियों को जिले स्तर के साथ-साथ तहसील, ब्लॉक व गांव स्तर तक आयोजन कराया जाए। जिससे संचालित योजनाओं का लाभ दूर-दराज के लोगों को भी मिल सके। यह बातें राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में आयोजित खरीफ उत्पादकता व कृषक गोष्ठी के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एग्री जंक्शन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व बीज का वितरण किया। किसान मेले व गोष्ठी में कृषि सेक्टर से जुड़े अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दीजिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज कृषि विभाग की ओर से आयोजित कृषक गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काट कर किया। किसान मेले में जिले के प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर राज्य मंत्री के साथ डीएम निशा अनंत, एसपी अनूप कुमार सिंह, सीडीओ सूरज पटेल, उपकृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी आदि ने कृषि, उद्यान, मत्स्य, वन, लघु सिंचाई, पशुपालन, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास, भूमि संरक्षण, स्वयं सहायता समूह आदि स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह, सीवीओ डॉ. पीएन शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, जिला खाद एवं विपणन अधिकारी संतोष द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह व भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

बिना बीज का नींबू देख हैरान हुए किसान
किसान मेले में बिना बीज का नींबू देख किसान व अन्य लोग हैरान हो गए। उद्यान निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि मुसाफिरखाना के पिंडारा ठाकुर निवासी किसान मोहनलाल पाल ने बिना बीज का नींबू प्रदर्शित किया था। वहीं उन्नत किस्म की लौकी, बैंगन, अमरूद आदि का भी प्रदर्शन किया गया। ड्रोन दीदी लक्ष्मी सिंह की ओर से ड्रोन का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर किसान जानकारी लेते रहे कि यह कौन सी जहाज है। इसी तरह लोगों ने दुग्ध उत्पाद, जैविक खाद, अगरबत्ती निर्माण आदि की प्रदर्शनी देखी।
satal-ka-avalkana-karata-rajayamatara_7507be7c4339ed57fd42b01baea8fa49.jpeg