रोजगार मेले में 162 अभ्यर्थियों ने जमा किए दस्तावेज

in #politics16 days ago

rajagara-mal-ma-pajakaranae-karata-abhayaratha_2e4f1cde64b91f0398407ff2d13b1a9a.jpeg
अमेठी सिटी। इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, गौरीगंज में लगे रोजगार मेले में विभिन्न संस्थानों से पहुंचे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। कंपनी प्रतिनिधियों के पास 162 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज जमा किए हैं। जिन्हें साक्षात्कार के लिए कंपनी मुख्यालय बुलाया गया है।जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई व कौशल विकास मिशन की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला शुक्रवार को सुबह 10 बजे से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज के संस्थापक जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए रोजगार मेला आवश्यक है। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने कहा कि रोजगार संगम पोर्टल पर सभी अपना पंजीकरण अवश्य करें, तभी सरकार को बेरोजगारी का पता चलेगा। इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मुंशीगंज से बीटेक करने वाले अशोक शुक्ला ने बताया कि उन्होंने बायोडाटा जमा कर दिया है, अब कंपनी से कॉल आने के बाद वह साक्षात्कार के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, राजकीय आईटीआई कॉलेज गौरीगंज के कार्यदेशक अजय कुमार सिंह, मृत्युंजय तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Uploading image #1...