अमृतपाल के साथी गुरिंदर ने हाई कोर्ट में दी NSA को चुनौती

in #punjablast year

NSA के तहत की गई कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने केंद्र व पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। याचिका दाखिल करते हुए औजला ने बताया कि पंजाब में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सरकार ने मुहीम चलाई थी। इस मुहीम के तहत याचिकाकर्ता को भी शिकार बनाया गया।चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के डिब्रूगढ़ जेल में बंद साथी गुरिंदर सिंह औजला ने उस पर लगाए गए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) को गलत और गैरकानूनी बताया है। गुरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस द्वारा लगाए गए एनएसए को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

एनएसए के तहत की गई कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने केंद्र व पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
1000007001.jpg