Adhar card: कॉलेजों को पंजीकरण दोबारा शुरू करनी पड़ सकती है

TZjG7hXReeVqFVvkXVUAoqx1pahNoYEV1W9LcRrVzUiagicWVbMeYF91RyxAJ8CAo7oUvTqK8MD3twB7hke1Kwdn4iPVMqm8Ykn5HeNDdR8twDtAXyzE9M72cngTt7uR3wsosK9bzV4iZC.jpegकॉलेजों को पंजीकरण प्रक्रिया दोबारा शुरू करनी पड़ सकती है क्योंकि बिना आधार सत्यापन छात्रों का डाटा मान्य नहीं होगा। इससे कॉलेजों की मुश्किल बढ़ गई है।

यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का आधार अनिवार्य कर देने से कॉलेजों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। अब स्कूलों को पूरी प्रक्रिया दोबारा निपटानी होगी। बिना आधार सत्यापन के छात्रों का डाटा मान्य नहीं होगा।

दरअसल, इस समय कक्षा नौ व 11 के छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। साथ ही कक्षा 10 व 12 के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के आवेदन फॉर्म भी भराए जा रहे हैं।