IIT दिल्ली के छात्र ने सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीती,मिले 10 हजार अमेरिकी डॉलर

in #delhi2 years ago

n392164964165432385340927edbbdd7b5442770d231be04509fa3600063636bc0586752766c49ace3259ec.jpg IIT दिल्ली में तीसरे वर्ष के कंप्यूटर विज्ञान के छात्र कलश गुप्ता को 87 देशों के 1 लाख से अधिक कोडर्स की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जीतने पर कलश गुप्ता को 10,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड्स बेस्ट कोडर' का खिताब मिला है. यह कोड वीटा का दसवां सत्र था. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हर साल वैश्विक प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाती है. यही नहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार यह दुनिया की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता है.

पुरस्कार राशि को लेकर बहुत उत्साहित हूं
कई IIT सहित विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों के इक्कीस छात्र "दुनिया के शीर्ष कोडर्स" सूची में शामिल हैं. यह खिताब जितने वाले कलश गुप्ता 2018 में आईआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में देश भर में तीसरी रैंक हासिल की थी. इसके साथ ही वो दिल्ली जोन के टॉपर थे. कलश ने परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद एक बयान में कहा, "जब मैंने प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉप तीन में भी रहूंगा लेकिन यह बहुत ही शानदार अनुभव है. मैं पुरस्कार राशि को लेकर बहुत उत्साहित हूं."

Sort:  

Good enthusiasm👍

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।अगर हमारी बात अच्छी लगी तो कर दीजिए एक लाइक 👍।कर लिजिए फोलो।🙏