सिरोंज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दलित पिछड़ा समाज संगठन की प्रेस वार्ता

in #madhyepirdes2 years ago

सिरोंज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दलित पिछड़ा समाज संगठन की ओर से प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें राष्ट्रीय संयोजक दामोदर सिंह यादव योगेश कुशवाहा अध्यक्ष कुशवाहा समाज सुनील बोरसे संयोजक संविधान बचाओ मंच द्वारा पत्रकारों से प्रेस वार्ता में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ जी द्वारा दिया गया 27% आरक्षण को घटाकर 14% आरक्षण कर दिया गया है वही कहा गया कि भाजपा पिछड़ों का हितेषी होने का नाटक करती है वह आरक्षण को समाप्त करने का शरीयंत्र रच रही है अगर वास्तव में शिवराज सिंह जी को प्रदेश के तीन करोड़ पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के साथ न्याय करना है तो ओवैसी को 27% आरक्षण देने का निर्णय ले वहीं आरोप लगाते हुए बताया गया कि यह बात जगजाहिर है कि आर एस एस एवं भाजपा आरक्षण की घोर विरोधी है इसलिए आरक्षण को समाप्त करने के लिए समय-समय पर अलग-अलग प्रकार से शरीयंत करती है और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी उसी श्रृंखला का हिस्सा है वही यह बात भी कही गई थी भाजपा अगर देखा जाए तो पहले उन्होंने उमा भारती जी को मुख्यमंत्री बनाया जो के उबेसी से आती हैं उसके बाद उनहोने बाबूलाल गौर जी को मुख्यमंत्री बनाया जो कि पिछडा से आते हैं और अब शिवराज सिंह जी चौहान खुद मुख्यमंत्री है वह भी ओवैसी वर्ग से आते हैं मुख्यमंत्री पद तो दे दिया है लेकिन यह पिछड़ों की आवाज नहीं उठा सकते वही सिरोंज कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव ने भी कहा कि हम ओवैसी वर्ग के साथ खड़े हैं हमारी मांग यही है कि आगामी नगर निकाय और पंचायत के चुनाव 27% ओवैसी आरक्षण के साथ ही हों इस,
IMG-20220520-WA0003.jpgIMG-20220520-WA0002.jpgIMG-20220520-WA0001.jpg