गलत दवाई से किसान की फसल खराब किसान ने की तहसीलदार सहित कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत

in #madhyapradesh2 years ago

अशोकनगर मुंगावली - ग्राम मूडरा मुंगावली निवासी किसान देवी सिंह लोधी ने तहसीलदार, बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित पुलिस थाना मुंगावली में एक लिखिए आवेदन देकर शिकायत की है साथ ही किसान द्वारा गांव के लोगों का एक पंचनामा भी अपने आवेदन के साथ संलग्न किया है जिसमें किसान ने बताया है कि वह ग्राम मूडरा मुंगावली का निवासी है और अपनी सोयाबीन की फसल को अच्छा बनाने के लिए मुंगावली के दवाई विक्रेता अखिलेश जैन बस स्टैंड मुंगावली से सोयाबीन में दवाई डालने के लिए चार प्रकार की दवाइयां लेकर गया था जो लगभग 2500 रुपए की थी जब प्रार्थी द्वारा अपने खेत पर दवाइयां डाली गई तो उक्त किसान की फसल थोड़ी देर बाद मुरझा कर मर गई किसान ने लगभग 10 बीघा खेत में दवाइयां डाली थी जिससे उसके पूरे खेत की फसल नष्ट हो गई है किसान का कहना है कि उसे लगभग ₹300000 का नुकसान हुआ है किसान ने अधिकारियों को आवेदन देकर दवाई विक्रेता अखिलेश जैन के ऊपर गलत दवाइयां देने पर कानूनी कार्रवाई करने दुकान बंद करवाने आदि कार्रवाई की मांग की गई है किसान का कहना है कि दुकान बंद हो जिससे कि किसी अन्य किसान को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

इनका कहना है -

किसान का आवेदन प्राप्त हुआ है कल आ रही के साथ खेत पर जाकर जांच की जाएगी जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी ।

मोहन यादव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुंगावली

IMG-20220802-WA0014.jpg

Sort:  

हमने आपकी खबर को लाइक किया आप भी हमारी भी खबरों को लाइक कीजिए