चेकिंग रिपोर्ट भरने में खेल कर रहे हैं अवर अभियंता

in #bijli2 years ago (edited)

IMG-20220824-WA0014.jpg768-512-9172427-thumbnail-3x2-images.webpअलीगढ़। बिजली विभाग के अवर अभियंता चेकिंग रिपोर्ट भरने में खेल कर रहे हैं। कारपोरेशन का फरमान है कि चोरी पकड़े जाने के 24 घंटे बाद मुकदमा दर्ज कराएं और चेकिंग रिपोर्ट भरी जाए। मगर यहां तो जेई बिजली चोरी पकड़ने के बाद ना तो मुकदमा दर्ज करा रहा है और ना ही चेकिंग रिपोर्ट भरकर विभाग को सौंप रहे हैं। मामला नगरीय तृतीय डिवीजन में पकड़ा गया। मामला सामने आते ही अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता और और अभियंता को तलब कर लिया। चेतावनी मिलने पर 1 महीने चेकिंग रिपोर्ट भरी गई।
विद्युत वितरण खंड तृतीय नगरीय के खेरेश्वर बिजली घर पर तैनात प्रभारी अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह ने बिजली घर के समीप अधिशासी अभियंता एके सिंह के कहने पर देर रात में चेकिंग की। रात 12 बजे चैटिंग में उन्होंने ज्ञानेंद्र और एक अन्य उपभोक्ता के घर पर बिजली चोरी पकड़ी। विभागीय नियमों की माने तो रात में बिजली चेकिंग के दौरान टीम के साथ उपखंड अधिकारी का होना आवश्यक है। मगर यहां इन आदेशों को भी नजरअंदाज किया गया। अवर अभियंता बिजली चोरी तो पकड़ी मगर ना तो मुकदमा दर्ज कराया और ना ही चेकिंग रिपोर्ट भरकर विभाग में जमा किया। यही नहीं चेकिंग रिपोर्ट पर उपभोक्ता का भी हस्ताक्षर नहीं कराया गया। चेकिंग रिपोर्ट मैं केवल अपना नाम भरकर विभाग में जमा कर दिया। मामला सामने आते ही पीड़ित दे उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। मामले की जानकारी होने पर अधीक्षण अभियंता एसके जैन ने अधिशासी अभियंता एके सिंह और अवर अभियंता वीरेंद्र को तलब कर लिया। दोनों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए चेतावनी भी दे डाली। जिसके बाद फिर से चेकिंग रिपोर्ट भरी गई। मगर अभी तक किसी पर कोई कार्यवाही हुई नहीं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामले में दोनों को चेतावनी दे दी है। एसडीओ की रिपोर्ट पर जेई पर कार्रवाई की जाएगी।