एफडीए विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भरे खाद्य पदार्थों के नमूने

in #aligarhnews2 years ago

IMG-20220808-WA0035.jpg

अलीगढ़: रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ़ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में अलीगढ़ शहर में आईटीआई रोड पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान राधे स्वीट्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल के द्वारा खाद्य पदार्थ खोया एवं घेवर का एक एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किए गए।वहीं सूत मिल चौराहा स्थित पुनीत स्वीट हाउस से घेवर का एक नमूना,राहुल स्वीट हाउस से खोया की बर्फी का एक नमूना,रविंद्र स्वीट हाउस से बेसन के लड्डू का एक नमूना संग्रहित किए गए।नगला कलार खैर बाईपास स्थित पायल डेरी एंड स्वीट सेंटर से बूंदी के लड्डू का एक नमूना,नगला मानसिंह स्थित जीतेंद्र सिंह के मिष्ठान भंडार से घेवर का एक नमूना संग्रहित किया गया।

इस दौरान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण प्रियेश कुमार सिंह,श्वेता चक्रवर्ती एवं कृपाशंकर उपस्थित रहे।इसके अलावा तहसील कोल के अंतर्गत सारसौल स्थिति कृष्णा स्वीट से खोया का एक नमूना,हाजीपुर फत्ते खां पर स्थित गजेंद्र पाल की मिष्ठान भंडार से बेसन के लड्डू का एक नमूना,शाहबाजपुर अंतर्गत थाना विजयगढ़ पर विनीत कुमार के मिष्ठान भंडार से घेवर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा संग्रहित किए गए। वहीं दूसरी तरफ तहसील गभाना के अंतर्गत स्थित कस्बा बरौली से खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवनाथ सिंह द्वारा गिरीश बंसल के प्रतिष्ठान से तिल के तेल एवं अंशुल गुप्ता के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल के एक एक नमूने जांच के लिए संग्रहित किये गये।सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड टू सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी औऱ संग्रहित सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहें हैं।