अलीगढ़ फोर्स के साए में जुम्मे की नमाज,DM,SSP समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात,शांतिपूर्ण अदा हुई नमाज

in #up2 years ago

20220624_160956.jpgअलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले समेत कानपुर में कुछ दिन पहले शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज के बाद नमाजियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए जमकर उत्पात मचाया गया था। जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा मचाए गए उत्पाद के बाद यूपी के कई शहरों में बवाल और आगजनी हो गई थी। उसको लेकर पूरे प्रदेश में जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन के द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों यूपी के कई शहरों में हुई छुटपुट घटना के बाद शासन के आदेश पर अलीगढ़ प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क नजर आया ।

दरअसल अलीगढ़ की जामा मस्जिद ऊपरकोट पर जुम्मे की नमाज नमाजियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई । वही 1 दिन पहले प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं के साथ वार्ता कर जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से अदा करने के लिए नमाजियों को कहां गया । अलीगढ़ में जमा मस्जिद पर 1:40 पर हुई जुम्मे की नमाज की शुरुआत जो कि 2:00 बजे तक चली । वही चुनिंदा लोगों ने ही मस्जिद में आकर जुम्मे की नमाज अदा की। शहर मुफ्ती ने नमाजियों को अपने घर पर रहकर ही जुम्मे की नमाज अदा करने को कहा गया था । वहीं प्रशासन जामा मस्जिद के आसपास सतर्क नजर आया। आला अधिकारी भी जामा मस्जिद कि नगर कोतवाली पर मौजूद रहे । नमाज के बाद जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शहर में शांतिपूर्ण नमाज अदा को लेकर अपनी बात को रखा।
20220624_160939.jpg