UP में अब तक दो करोड़ 32 लाख से अधिक लोगों को दी गई कोरोना की प्रिकॉशन डोज

in #corona2 years ago

coronavirus_1600337305.jpegUP: कोरोना वायरस संक्रमण के दोनों काल में जनहानि को बचाने के काम को शीर्ष वरीयता पर रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस अभी भी कोरोना के वैक्सीनेशन पर ही है। प्रदेश में अब तक लोगों को करीब 37 करोड़ खुराक दी गई है। इनमें वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों के साथ ही प्रीकाशन डोज लेने वाले भी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते ही ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट के मोड में काम किया। इसका बड़ा लाभ भी मिला। देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य में जनहानि अन्य की अपेक्षा कम हुई।प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कुल 82700 सैम्पल की जांच की गई। इस जांच में कोरोना संक्रमण के 337 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12,15,25,298 सैम्पल की जांच की गयी है। बीते 24 घंटे में 584 लोग तथा अब तक कुल 20,95,267 लोग इसके संक्रमण से उबरे हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 3100 एक्टिव मामले है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻