अलीगढ़ बंदी आदेश के बावजूद ईंट भट्ठे के संचालित, डीएम से की गई शिकायत

in #aligarh2 years ago

IMG-20220420-WA0077.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र के थाना छर्रा इलाके में एनजीटी के नियमों की अनदेखी करते हुए डीएम के निर्देश पर बंद कराए गए ईट भट्टे संचालित है जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीण के द्वारा ईट भट्ट बंद होने के बावजूद भी संचालित पाए जाने पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से की गई हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली अतरौली इलाके में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से थाना छर्रा क्षेत्र के गांव छौगवां में ईंट भट्ठा के बंदी आदेश के बाद भी संचालित होने का कस्बा निवासी के द्वारा आरोप लगाया गया है। थाना छर्रा इलाके के कस्बा छर्रा के शिवपुरी निवासी संदीप कुमार ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से लिखित में शिकायत देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार अप्रैल को ईंट भट्ठे की बंद के आदेश दिए गए थे।लेकिन बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और खनन की अनुमति के ही ईट भट्ठे के मालिक द्वारा संचालित किया जा रहा है। संदीप कुमार के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करने के साथ ही इसकी शिकायत शासन स्तर पर भी की गई है।