हाथरस के कैदी की अलीगढ़ जेल में मौत,NDPS एक्ट में था बंद, मौत से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

in #jail2 years ago

20221230_082632.jpg20230115_085609.jpgजनपद अलीगढ़ के जिला जेल में एनडीपीएस एक्ट में बंद कैदी की जेल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 45 वर्षीय कैदी की अचानक कारावास में हुई मौत के बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। बताया जा रहा है कि देर रात 10:00 बजे जेल में बंद कैदी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन द्वारा उसके परिजनों को तबीयत खराब होने की सूचना दी गई थी। जिसके 1 घंटे बाद फिर जेल प्रशासन द्वारा परिवार के लोगों को फोन कर बताया कि उसकी मौत हो गई है। जेल के अंदर 1 घंटे के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कैदी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया ओर मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में रखी हुई है। वही आपको बता दें कि मौत का सही कारणों का पता लगाने के लिए लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
20230115_085550.jpg
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत जिला कारागार अलीगढ़ में अचानक तबीयत खराब होने पर हाथरस के कैदी संजू पुत्र शिवचरण उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम रोहिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कल भाई से मुलाकात की थी। जिसके बाद अचानक रात 10:00 बजे जेल से फोन आया संजू की तबीयत बिगड़ गई है 1 घंटे बाद फिर दोबारा फोन आया कि उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आकर देखा तो संजू का शव मोर्चरी में रखा हुआ था। मृत्यु का सही कारण की जानकारी के लिए पुलिस ने सबका पोस्टमार्टम कराया है। डेढ़ माह से एनडीपीएस में जेल में बंद था जेल प्रशासन द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने संजू को जै,एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण जानने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है मृतक ने अपने पीछे पत्नी मंजू देवी चार पुत्र व एक पुत्री को रोते बिलखते छोड़ा है वहीं परिजनों ने आंखें नम करते हुए बताया काफी गरीब व्यक्ति था सरकार द्वारा कोई मुआवजा दिया जाना चाहिए पोस्टमार्टम कराकर पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।