देखिए NCR की शर्तों पर ही संचालित होंगे अलीगढ़ में ईंट भट्ठा, ये शर्तें पूरी करना जरूरी

in #ngt2 years ago

brick-kiln_1610859432.jpegउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अब चार माह ही ईट भट्ठों का संचालन होगा। एनसीआर की कड़ी शर्तों के हिसाब से भट्ठा मालिकों को high draft व जिगजैक तकनीक व अन्य गाइड लाइन का पालन करना होगा। इन शर्तों का पालन करने के बाद ही Uttar Pradesh Pollution Control Board विभाग का सहमति पत्र जारी करेगा।एनजीटी कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश ने आठ जुलाई को झम्मन गौतम बनाम यूनियन आफ इंडिया व अन्य संगठन के वाद पर अपने निर्णय में एनसीआर से सटे जिले के वायु प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की थी, साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि एनसीआर की शर्तों पर ईंट भट्ठों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के मिले आदेश पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने गाइड लाइन के लिए प्रदेश बोर्ड से गाइड लाइन मांगी थीं। बोर्ड के उच्चस्तरीय अधिकारी ने कोर्ट के शतप्रतिशत पालन करने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Sort:  

Meri worth power Kam ho gai h plz sahyog bnaye rakkhe