अलीगढ़ अग्निपथ बवाल कांड:खैर में युवाओं को इकट्ठा होने के लिए सोशल MEDIA पर कई वीडियो हो रहे हैं वायरल

in #up2 years ago

20220619_154754.jpgअलीगढ़ जिले के कोतवाली खेर क्षेत्र के कस्बा खैर में टप्पल कांड के बाद अराजक तत्वों के द्वारा युवा प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा करने को लेकर एक के बाद एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। अब तक सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही वीडियो में अराजक तत्वों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवा छात्रों को खैर कस्बे के टेडी गांव तिराहा स्थित इकट्ठा होने का आह्वान किया गया है। इसके साथ ही कई वीडियो वायरल की गई है। जबकि सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने के लिए वायरल की जा रही इन वीडियो को लेकर पुलिस का खुफिया तंत्र बिल्कुल मौन है। टप्पल बवाल के बाद भी सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो की पुलिस के खुफिया तंत्र को जानकारी ही नहीं है।

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के थाना टप्पल इलाके में अग्नीपथ योजना से नाराज सैकड़ों युवाओं के द्वारा शुक्रवार को टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी चौकी में जमकर बवाल किया गया था। उपद्रवियों द्वारा मचाए गए बवाल के दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा इलाके में पीएससी सहित भारी पुलिस फोर्स के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद इलाके में मच रहे बवाल पर काबू पाया गया था। बवाल के बाद पुलिस टीमों के द्वारा आनन-फानन में 3 दर्जन के करीब प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके साथ ही अग्नीपथ योजना से नाराज युवाओं के द्वारा शनिवार को कोतवाली खेर कस्बे के टेडी गांव चौराहे पर युवाओं से पहुंचने की सोशल मीडिया पर आह्वान करते हुए अपील की गई कि वहां पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। लेकिन अग्निपथ योजना से नाराज युवाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए आह्वान से पहले ही खैर कस्बे की गलियों में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। जिससे मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके साथ ही कुछ युवा बाजार में घूमते हुए भी देखे गए। इसके बाद बाजार में घूम रहे युवाओं को तुरंत अरेस्ट किया गया। आपको बता दें टप्पल में हुए बवाल के बाद अराजक तत्वों के द्वारा लगातार टप्पल क्षेत्र सहित कोतवाली खेर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक जमकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल की गई वीडियो में रविवार 19 जून को प्रातः 11:00 बजे खैर कस्बे के टैटीगॉव तिराहे पर युवाओं को एकत्रित करने के लिए भी आह्वान किया गया है। इसके साथ ही अग्निपथ योजना से नाराज सैकड़ों युवा इस आंदोलन को उग्र करने के साथ आगे चलाना चाह रहे हैं। जिसके चलते अग्नीपथ योजना से गुस्साए युवा बार-बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अन्य साथियों को उकसा कर उन्हें वहां आंदोलन में बुलाना चाहते हैं।
20220619_154818.jpg20220619_154954.jpg

Sort:  

Good

Good