बेटी की डोली उठने के बाद पिता की उठी अर्थी,टेंट का भुगतान कर लौट रहे पिता की एक्सीडेंट में मौत

in #up2 years ago

20220624_205009.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव दुभिया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।जहां एक परिवार में बेटी की चल रही शादी की खुशियों में ऐसा ग्रहण लगा कर बेटी की डोली उठने के चंद मिनटों बाद ही पिता की अर्थी उठ गई। चंद मिनटों पहले ही हाथों में मेहंदी रचाई दुल्हन बेटी को उसके दूल्हा के साथ विदा करने वाले पिता की एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। तो वही शादी की परिवार में चीख-पुकार और कोहराम मच गया। एक पिता ने हाथों में मेहंदी रचाई बेटी को उसके दूल्हे के साथ अपने घर की दहलीज से आंखों में आंसू लिए हमेशा के लिए गाड़ी में बैठाकर विदा किया था। आपको बता दें हाथों में मेहंदी रचाई दुल्हन बेटी अपने दूल्हे के साथ ससुराल भी नहीं पहुंच पाई थी।कि बीच रास्ते में ही उसके पिता की मौत की खबर पहुंच गई। दुल्हन बेटी के पास पिता की मौत की खबर पहुंचते ही हाथों में मेहंदी रचाई दुल्हन बेटी अपने दूल्हे के साथ बीच रास्ते से ही वापस लौट कर अपने घर पहुंच गई। जहां बेटी की डोली उठने के बाद उसके पिता की एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद पिता की अर्थी उठ गई। बेटी की शादी के बीच पिता की मौत के बाद गांव के अंदर गमगीन माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव दुभिया बंजारा निवासी राजकुमार की बेटी मोना की गुरुवार को शादी समारोह चल रहा था। बेटी की शादी में शरीक होने के लिए रिश्तेदारों का जमावड़ा राजकुमार के घर पर लगा हुआ था। बेटी की शादी की खुशियों में घर पर आए मेहमान और परिवार के लोग शादी की खुशियों में लगे हुए थे। जिसके बाद दूल्हा अपनी बारात लेकर पहुंचा था और परिवार के लोगों ने बारातियों की आवो भगत करते हुए बारात को विदा कर दिया था जिसके बाद सुबह होने पर हाथों में मेहंदी रचाई दुल्हन बेटी को परिवार के लोगों ने आंखों में आंसू लिए हमेशा के लिए अपने घर की दहलीज से उसके दुल्हन के साथ फूलों से सजी गाड़ी में बैठा कर रुखसत कर दिया गया था। आपको बता दें शुक्रवार की सुबह राजकुमार ने अपनी दुल्हन बेटी को दूल्हे के साथ गाड़ी में बैठा कर विदा करने के बाद दुल्हन लड़की का पिता राजकुमार बाइक द्वारा टेंट के सामान वापस देने के साथ ही टेंट का भुगतान करने के लिए टेंट की दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार मिट्टी से भरे डंपर के चालक ने बाइक सवार राजकुमार को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए डंपर के पहियों तले बाइक समेत रौंद डाला। मिट्टी से भरे डंपर के नीचे कुचलकर बाइक सवार राजकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बाइक चकनाचूर हो गई। बेटी की विदाई के बाद राजकुमार की एक्सीडेंट में हुई मौत की खबर गांव के अंदर परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोगों में चीख-पुकार और कोहराम मच गया आनन-फानन में मृतक राजकुमार के परिवार के लोग समेत सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने दर्दनाक सड़क हादसे को देख आक्रोशित हो उठे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि एक्सीडेंट की सूचना देने के बाद भी इलाका पुलिस घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने के चलते मृतक के परिजनों में ज्यादा आक्रोश फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा राजकुमार की एक्सीडेंट में मौत के बाद सड़क पर किए जा रहे हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम कॉल संजीव ओझा समेत क्षेत्र अधिकारी बरला शिव प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। वही लोगों ने मृतक के मुआवजे के साथ डंपर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, सूचना पर छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को रोड पर रखकर जाम लगा हुआ देख मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिल आया और रोड जाम को खुलवाया है।20220624_205027.jpg

Sort:  

बहुत ही दुःखद घटना ओम शांति ओम 🙏 परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति शांति ओम

😭

Sad