CMS कार्यालय का BJP नेताओं ने किया घेराव, आरोप अस्पताल बना अवैध वसूली का अड्डा,भूख हड़ताल की चेतावनी

in #up2 years ago

IMG-20220629-WA0026.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में जन समस्याओं को लेकर भाजपा जिला मंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय की सीएमएस कार्यालय का घेराव किया गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएमएस कार्यालय का घेराव करने वाले कर्मचारियों के द्वारा सीएमएस मुर्दाबाद लखनऊ से संचालित अवनी परिधि कंपनी के मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए गए। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री संदेश राज के नेतृत्व में सीएमएस कार्यालय का घेराव करते हुए कहा गया कि महिला चिकित्सालय अवैध वसूली का अड्डा बना हुआ है वहीं कुछ बाबू भ्रष्टाचार को जन्म देने का कार्य कर रहे हैं।

इसके साथ ही संदेश राज ने कहा कि महिला चिकित्सालय मोहनलाल गौतम में 40 दलित समाज के युवा कार्यरत हैं जिनका पिछले चार-पांच महीने से कोई भी वेतन दिए बिना अवैध रूप से कार्य कराया जा रहा है वही सीएमएस के स्टेनो प्रमोद गुप्ता द्वारा 40 कर्मचारियों का मानसिक आर्थिक शोषण किया जा रहा है प्रमोद गुप्ता द्वारा कहा जाता है कि सैलरी के नाम से मैं 40 कर्मचारियों को रुला दूंगा और 40 के 40 कर्मचारी अपना वेतन भूल जाएं वही दलित समाज के जो कर्मचारी हैं प्रमोद गुप्ता द्वारा उनको जाति सूचक शब्द व अपमानित करने का कार्य भी हॉस्पिटल पर किया जा रहा है वहीं कर्मचारियों द्वारा थाना बन्नादेवी में प्रमोद गुप्ता के खिलाफ जाति सूचक शब्द अपमानित करने व आर्थिक व मानसिक शोषण करने के विरोध में तहरीर दी गई जिला मंत्री संदेश राज द्वारा कहा गया कि गरीब 40 कर्मचारियों के परिवार का भरण पोषण पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है सीएमएस को 15 दिन का अल्टीमेटम दीया की 40 कर्मचारियों का वेतन 15 दिन के अंदर नहीं दिया जाता है तो 40 कर्मचारी व उनके परिवार के लोग सी एम एस कार्यालय पर भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे।