अलीगढ़ CMO ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के तहत SLWM चयनित गांव के कार्य की समीक्षा बैठक

in #up2 years ago

IMG-20220613-WA0103.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश पर अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास आधिकारी पंचायत, सचिव जिला समन्वयक के साथ SLWM ग्रामों के प्लान की समीक्षा बैठक की गईI मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ की गई इस बैठक के बाद SLWM के अंतर्गत चयनित हुए गांवो की स्थिति के बारे में भी जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस -2 अन्तर्गत SLWM ग्रामों के प्लान की समीक्षा की गईI जिसमें समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास आधिकारी पंचायत, सचिव जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी श्री खंडेलवाल ने निर्देश दिए कि सभी सचिव कूड़ा निस्तारण केन्द्र की जगह का चयन लेखपाल से मिलकर करे। कार्य योजना में तालाबों में फिल्टर चेंबर ले और किचन गार्डन की स्थापना करे साथ ही सभी ग्रामों के प्लान अपडेट करे और और कार्य शुरू करे। इस बैठक में डीएफओ, पीडीडीआरडीए एवं डीपीआरओ उपास्थित रहे I