देखिए मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM योगी की तस्वीर का टैटू,जन्मदिन से पहले UP सीएम को तोहफा

in #up2 years ago

एटा मुस्लिम युवक ने CM योगी को जन्मदिन से पहले दिया सीने पर टैटू गुदवाकर तोहफा, मुस्लिम युवक IMG-20220615-WA0036.jpgने सीने पर गुदवाया टैटू

एटा:जी हां आप में से बहुत से लोगों ने फ़िल्म कलाकारों सहित क्रिकेटरों के प्रति लोगों की दीवानगी के किस्से तो बहुत सुने होंगे। लेकिन एक मुस्लिम युवक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी इस हद तक होगी यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जी हां उत्तर प्रदेश के जनपद एटा जिले के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीवानगी के लिए सारी हदें पार करते हुए मुस्लिम युवक ने कट्टर हिंदूवादी सोच रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनको विशेष तोहफा देने के लिए अपने शरीर पर टैटू गुदवा लिए गए। इस मुस्लिम युवक के द्वारा जिस तरह से यूपी के सीएम योगी की तस्वीर मशीन से अपने शरीर पर गुदवाए है यह शायद आपने बहुत कम ही देखा या सुना होगा!

आईये हम आपका तार्रूफ अलीगंज निवासी यामीन सिद्दीकी से जो जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज का कस्बा सराय अगस्त निवासी है! यामीन सिद्दीकी का कस्बे में फुटवियर का व्यापार है! यामीन सिद्दीकी शुरू से ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और उनकी जन योजनाओं से काफी प्रभावित हैं! यामीन की दीवानगी योगी आदित्यनाथ के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि योगी के जन्म दिवस पर योगी को विशेष उपहार देने के लिए अभी पिछले दिनों अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है लेकिन भविष्य में यामीन योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका टैटू उनको दिखाना चाहते हैं! अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू खुदवाने के बाद जब यह बात उनके मुस्लिम दोस्तों को पता चली तो उन्होंने इसकी काफी आलोचना की लेकिन यामीन ने अपने दोस्तों की आलोचनाओं को दरकिनार कर दिया! यामीन की मानें तो जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है तब से उनकी जो योजना है वह सभी गरीबों के लिए एक समान है! योजनाओं में योगी आदित्यनाथ ने कभी किसी में भेदभाव नहीं किया चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला है!अभी हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिमों का आक्रोश के तहत चल रही पत्थरबाजी और बवाल के बारे में यामीन का साफ मानना है कि योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे हैं लेकिन विपक्ष ने उनको बदनाम करने के लिए यह पत्थरबाजी और बवाल कराने की साजिश रची है! महेश 23 वर्ष के यामीन सिद्दीकी योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं!IMG-20220615-WA0035.jpgIMG-20220615-WA0032.jpg

Sort:  

Bahut khoob 👌👍

जी 50% से like कर दिया।
पोस्ट को लाइक कर दिया है, कॉमेंट भी कर रहा हूं कृपया आप भी मेरे अकाउंट को लाइक करें और कमेंट करें दोनों को फायदा होगा। धन्यवाद

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏