देखिए: अग्निपथ कांड, बवाल आगजनी और तोड़फोड़ के बाद 10 ओर कोचिंग संचालकों को थमाया नोटिस

in #aligarh2 years ago

20220617_173028.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों के द्वारा शुक्रवार को जमकर तोड़फोड़ आगजनी और पथराव किया गया था इसके बाद अलीगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करते हुए 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तो वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अन्य प्रदर्शनकारियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर चलाने वाले 11 संचालकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तो वहीं अग्नीपथ योजना को लेकर हुए बवाल के बाद 10 कोचिंग सेंटर के संचालकों को भी नोटिस थमाया गया है।

आपको बताते चलें अग्निपथ के खिलाफ थाना टप्पल इलाके में हुए बवाल में पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा कोचिंग संस्थानों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से कराई जा रही जांच में दस और कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं।पुलिस की जांच में उजागर हुआ कि यह बवाल कोचिंग संचालकों ने योजनाबद्ध तरीके से कराया था। इसमें जट्टारी व टप्पल क्षेत्र के 11 कोचिंग संचालक जेल भेजे जा चुके हैं। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर डीआईओएस स्तर से जिले भर में सेना व पुलिस की तैयारी करने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच कराई जा रही है। जिले में 71 कोचिंग संस्थानों की अब तक जांच हुई है। जिला स्तर पर की गई जांच रिपोर्ट डीआईओएस को सौंप दी गई है। जबकि सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद डीआईओएस ने भी स्वीकार किया कि अभी जांच जारी है। जो पत्रावली मिली है उसके बाद 10 कोचिंग संचालकों को ओर नोटिस जारी किए गए हैं। इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ओर कोचिंग संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें काम कर रहीं हैं। जबकि अब तक 68 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।