अलीगढ़ नगरायुक्त का फरमान,पेयजल आपूर्ति में सुधार न होने पर ठेकेदारों होंगे ब्लैक लिस्टेड

in #aligarh2 years ago

20220609_002344.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ वैसे तो स्मार्ट सिटी में शुमार है लेकिन स्मार्ट सिटी में सुमार होने के चलते भीषण गर्मी में पानी की एक बूंद को लेकर त्राहि-त्राहि मच आए हुए हैं जिसको देखते हुए अलीगढ़ के नगर निगम के नगर आयुक्त ने पेयजल आपूर्ति में सुधार ना होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किए जाने का फरमान सुनाया गया है। नगर आयुक्त के द्वारा ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड होने के सुनाएं गए फरमान के बाद पेयजल आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बीच पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने जवाहर भवन में नगर निगम जल निगम व जलकल विभाग अधिकारियों के साथ-साथ जल निगम में पंजीकृत ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान नगरीय क्षेत्र के कई मोहल्लों में जल निगम ठेकेदारों की लापरवाही के कारण उत्पन्न हो रहे पेयजल संकट पर नगर आयुक्त ने गहरी चिंता जताते हुए जल निगम के ठेकेदारों को दो टूक फरमान सुनाते हुए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया इसके साथ ही 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता पर लीकेज मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर आयुक्त गौरांग राठी ने जल निगम ठेकेदारों को सुधार ना होने की स्थिति में ब्लैक लिस्टेड करते जनहित कार्य में बढ़ती जा रही लापरवाही से नगर विकास मंत्री को अवगत कराने की बात कही गई हैं। इस दौरान नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में जल निगम द्वारा किए गए कार्यों को हैंड ओवर कराए जाने से पूर्व थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Sort:  

Nice