देखिए पत्नी को पति ने दिया ट्रिपल तलाक,तो पीड़िता ने SSP से लगाई पति के खिलाफ कार्यवाही की गुहार

in #up2 years ago

images (70).jpegउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का संगीन आरोप लगाया है। महिला को पति द्वारा दिए गए ट्रिपल तलाक के बाद पीड़ित महिला ने अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने पति के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही मदद की गुहार लगाई है। इसके साथ ही महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसको ट्रिपल तलाक देते हुए घर की दहलीज से धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत एक पीड़िता ने मदद की गुहार लगाते हुए एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने पति पर ट्रिपल तलाक देने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है पीड़ित विवाहिता एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी से मदद की गुहार लगाई ट्रिपल तलाक कठोरकानून बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए उनके हित का काम किया है वही तीन तलाक रुकने का नाम नहीं ले रहा आए दिन महिलाओं को ट्रिपल तलाक के लिए कभी थाने तो कभी एसएसपी ऑफिस पर देखा जा रहा है वही पीड़ित युवती के पिता ने जमालपुर निवासी युवक से दो वर्ष निवासी अनूप शहर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर के साथ हुई थी शादी के बाद से ही दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के साथ मानसिक उत्पीड़न व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। पीड़िता के विरोध करने पर पति ने विवाहिता को ट्रिपल तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता एसएसपी से मिली, एसएसपी ने संबंधित थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज के आदेश पारित किए हैं।