अलीगढ़ डीएम ने टप्पल नगर पंचायत का किया भ्रमण,तालाबों पर बाउंड्रीवॉल कर किया जाएगा संरक्षण

in #aligarh2 years ago

20220606_223028.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा सोमवार को तहसील खैर क्षेत्र के नवीन नगर पंचायत टप्पल, व नगर पंचायत जट्टारी सहित नगर पालिका खैर का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायतों का निरीक्षण करने के दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्रामीण क्षेत्रों में बने तालाबों को अमृत सरोवर निर्माण कार्य में तेज़ी लाई जाने के निर्देश भी दिये गए। तो वही तालाबों पर हो रहे कब्जों के बारे में जानकारी ली गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सोमवार को नवीन नगर पंचायत टप्पल व नगर पंचायत जट्टारी सहित नगर पालिका खैर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने नगर पंचायत में सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था एवं मुख्य सड़कों, बाजारों को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए।इसके साथ ही अमृत सरोवर निर्माण कार्य में तेज़ी लाई जाने के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश भी दिये गए। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जों के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। जबकि नई नगर पंचायतो पर रेवेन्यू मिलने के बाद जून से काम शुरू हो चुका है। तलाब पर हो रहे कब्जे को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि तालाब की भूमि को लेकर संपत्ति रजिस्टर बनाया जा रहा है और जहां जहां भी तलाब पर अवैध कब्जे का मामला सामने आएगा। वहां बाउंड्री वॉल कर तालाबों को संरक्षण किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ, एडीएम सिटी, एसडीएम खैर, तहसीलदार खैर,ईओ आदि मौजूद रहे।20220606_223049.jpg20220606_223124.jpg

Sort:  

बेहतरीन

Good governance