एटा पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी अलीगंज विधायक को पुलिस ने आगरा से किया गिरफ्तार

in #eta2 years ago

IMG-20220610-WA0020.jpgउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व सपा विधायक को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एटा जिले के एसएसपी उदय शंकर सिंह के द्वारा की गई। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव को एटा पुलिस के द्वारा यूपी के आगरा जिला से गिरफ्तार किया गया है

गैंगस्टर एक्ट के तहत एटा के अलीगंज से विधायक रह चुके पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके निजी अधिवक्तता आकाश यादव उपेंद्र कुमार ने थाने में बंद पूर्व विधायक से मिले तो उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब है उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट करने की आवश्यकता है पर पुलिस ने उनकी एक नही सुनी,पूर्व विधायक ने अपने स्वास्थ्य को लेकर इलाज की माँग की है, वही आपको बताते चलें कि यूपी के एटा जिले के अलीगंज विधानसभा से गिरफ्तार किए गए पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव तीन बार विधायक रह चुके हैं। पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा और एग्जैक्ट शहीद गैंगस्टर एक्ट में कई मुकदमे चल रहे थे दर्ज मुकदमों में पूर्व विधायक फरार बताए जा रहे थे इसके साथ ही उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव अभी भी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे हैं। जबकि पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोतवाली देहात थाने में बंद किया था जहां से उनको पुलिस अभिरक्षा के भी न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।