देखें:अग्निवीर भर्ती के लिए वायुसेना को 6 दिन में मिले 2 लाख से अधिक आवेदन,रक्षा मंत्रालय

in #india2 years ago

def.jpgभारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद 6 दिन के भीतर दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। पंजीकरण की प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और रविवार तक 56,960 तथा सोमवार तक 94,281 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद तक योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे। वायु सेना ने ट्वीट किया, “अब तक पंजीकरण वेबसाइट पर 2,01,000+ अभ्यर्थियों ने अग्निवीरवायु के लिए आवेदन किया है। पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा।” आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है,वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।

Sort:  

आपकी प्रोफ़ाइल खोलकर सभी खबरें like अभी तक कि aanews से
अनिल अत्री