एएमयू के जेएनएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा जटिल एंजियोप्लास्टी पर कार्यशाला की आयोजित

in #health20 days ago

अलीगढ़, अलीगढ़ मुस्ल्मि विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालिज के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा अत्याधुनिक कैथ लैब में जटिल एंजियोप्लास्टी प्रक्रियाओं पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें इस्तांबुल, तुर्की के एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओमर गोकटेकिन ने एंजियोप्लास्टी में अपनी विशेषज्ञता और नवीन तकनीकों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जटिल एंजियोप्लास्टी का इस्तेमाल बाईपास सर्जरी कर चुके रोगियों में कोरोनरी धमनी रोग के ठीक करने के लिए किया जाता है। जिसमें संकुचित अथवा अवरूद्व धमनियों को खेलकर हृदय में रक्त प्रवाह बहाल किया जाता है। उन्होंने इस क्षेत्र में हुए शोध व प्रगति से भी अवगत कराया।

विभाग के अध्यक्ष प्रो. आसिफ हसन ने कहा कि डॉ. गोकटेकिन जैसे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ बातचीत हमें जेएनएमसी में एक उन्नत कार्डियक सेंटर स्थापित करने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करेगी। कार्यशाला में प्रो. मलिक अजहरउद्दीन के अलावा रेजीडेंट चिकित्सकों ने भी भाग लिया।