अलीगढ़ कोरोना अलर्ट: एलटी कर्मियों का फिर बढ़ा एक महीने का कार्यकाल,CMO कार्यालय पर किया था प्रदर्शन

in #up2 years ago

i_1617908355.jpegउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ रहे मामले को देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे एलटी और डाटा ऑपरेटर का कार्यकाल अब एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। एक महीना कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद करीब 50 से अधिक लैब टेक्निशियन और ऑपरेटर को एक महीने की राहत मिल गई है। जबकि तीन से कार्य कर रहे लोगों को भुगतान नहीं दिया गया है।जबकि बहाली को लेकर कोविड सैंपलिंग से हटाए गए लैब टेक्नीशियन के कर्मचारियों द्वारा अलीगढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना भी दिया गया था। धरना प्रदर्शन के दौरान पुनः बहाली की मांग की गई हैं।

इस दौरान लैब कर्मियों का कहना हैं कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन, अस्पतालों में कोविड सैंपलिंग नहीं कि जा रही है।जबकि 30 जून को लैब टेक्नीशियन की सेवा समाप्त कर दी गई।लेकिन कोविड की पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किये बिना एलटी के कर्मचारियों के द्वारा लाखों लोगों की सैंपलिंग की गई थी।लेकिन आज उनके पेट पर लात मार दिया गया है। एलटी कर्मचारियों के प्रदर्शन को देख देर शाम मुख्यालय से एक महीने का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश की तरफ से पत्र जारी किया गया। जिसमें अस्थाई मानव संसाधन को एक जून से 31 जुलाई तक विस्तारित किया गया है।