अलीगढ़ धरणीधर सरोवर बेसवां में स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु,दो हादसों में 6 लोग घायल

in #aligarh2 years ago

20220325_002633.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र के कस्बा बेसवा के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। ट्रक के टेंपो में टक्कर लगते हैं टपो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई तो वहीं हादसे में टेंपो में सवार 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों श्रद्धालु टेंपो में सवार होकर कसवा बेसवा एचडी प्राचीन धरणीधर सरोवर में गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक चालक ने ट्रक के टेंपो में टक्कर मार दी। जबकि उसी दौरान दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। कस्बा बेसवा में अलग-अलग जगह पर हुए दो एक्सीडेंट में करीब 6 लोग घायल हो गए

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र के कस्बा बेसवा के पास अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में बैठे तीन यात्री घायल हो गए। तीनों दशहरा पर धरणीधर सरोवर बेसवां में स्नान करने जा रहे थे। वहीं दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। गुरुवार की सुबह सात बजे कस्बे से एक टेंपो बेसवां के लिए जा रहा था। उसी दौरान बेसवा कस्बा के पास मथुरा रोड पर गांव लालपुर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में मीरा देवी पत्नी कालीचरन, बृजवाला पत्नी मिट्ठनलाल निवासी सासनी रोड, अनिल निवासी मास्टर कालाेनी घायल हो गए। चालक गाड़ियों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा था। उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। वहीं अजीत कुमार पुत्र हुकम सिंह व मनोज कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी भैंया धरणीधर सरोवर से स्नान करके लौट रहे थे। वहीं राधे पुत्र मोहर सिंह निवासी बेसवां घर लौट रहे थे। मथुरा रोड पर मोहकमपुर के समीप दोनों की बाइक में टक्कर हो गई। हाइसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए। इन्हें सीएचसी लाया गया था। यहां से मेडिकल कालेज हास्पिटल रेफर किया गया है। गांव साथिनी में रात्रि करीब 10:30 बजे एक अनियन्त्रित ट्रक ने नीम के पेड़ में टक्कर मार दी। हादसे में पेड़ जड़ से उखड़ कर दुकानों की टिन शेड पर गिर गया।

Sort:  

Dukhad samachar