अलीगढ़ किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू किसान सेना की पंचायत

in #kisanlast year

IMG-20230327-WA0005.jpg
अलीगढ़: ब्लाक अकराबाद क्षेत्र के गांव मानई में भारतीय किसान यूनियन (किसान सेना) की पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अविनीत पवार का किसान नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया, वहीं किसानों ने अपनी समस्याओं को उन के सामने रखा, जहां उन्होंने किसानों की फसल आवारा पशुओं द्वारा नष्ट करने के साथ जर्जर हालत में पड़ी सड़कों की बात रखी, इसी के साथ आलू के मूल्य को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित की बात करती है वहीं किसान आवारा पशुओं से फसलों की रख रखाव को लेकर परेशान हैं, महंगाई के दौर में फसल तैयार होने के बाद किसानों को उनका मूल्य भी कम मिल रहा है.

इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में नहीं है सरकार पूंजी पतियों के हित की बात करती है, एम एस पी से सरकार को नहीं पूंजी पतियों को नुक़सान हैं। किसानों को आलू का मूल्य एम एस पी के तहत 12 सौ रुपए प्रति क्विंटल मिलना चाहिए, अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो जल्दी ही लखनऊ में मुख्य मंत्री का घेराव करेंगे। वहीं उन्होंने दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह द्वारा राहुल गांधी व अखिलेश यादव को पप्पू दिए बयान पर पलट वार करते हुए कहा कि बच्चा पैदा होता है तभी पप्पू कहते हैं भाजपा के लोगों तो बूढ़े हो वह कभी बच्चे नहीं हुए।