पशुओं के लिए चारा काट रही मां के बदमाशों ने लूटे कुंडल,फिर बेटी को खेतों में खींचने का किया प्रयास

in #loot2 years ago

20221222_104454.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव जिरोली डोर में दिन दहाड़े आपाचे बाइक सवार बदमाशों के द्वारा उस वक्त सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है जब महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ सुनसान जंगल के बीच खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर महिला को घायल कर दिया और उसके कानों में पहने कुंडल नोंचते हुए लूट लिए, वहीं महिला के पास बैठी उसकी 14 वर्षीय बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए बाइक सवार बदमाशों के द्वारा खेतों में खींच कर ले जाने का प्रयास किया गया। बेटी को जबरन खेतों में खींच कर ले जाने की कोशिश करने के दौरान मां ने अपनी बेटी को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबे की आवाज के बाद बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित मां बेटी गांव पहुंचे और परिजनों को घटना के बारे में बताते हुए पुलिस को जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस महिला के साथ लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
20221222_104933.jpg
बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा से घायल कर महिला के लूटे कुंडल,फिर बेटी को खेतों में खींचने का किया प्रयास

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव जिरोली डोर निवासिन अंजली पत्नी विनोद कुमार बुधवार की देर शाम अपनी बेटी के साथ अपने घर से खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गयी थी। जब अंजलि अपनी बेटी के साथ खेतों पर पशुओं के लिए चारा काट ही रही थी।उसी दौरान मां बेटी को सुनसान जंगल के बीच खेतों पर अकेले चारा काटते हुए देख बाइक सवार दो बदमाश दोनों मां बेटी के पास पहुंच गये और बाइक सवार बदमाशों ने चारा काट रही महिला से कहा कि विनोद अपना खेत बेच रहा है।खेत बेचने की कहते हुए उक्त बाइक सवार बदमाशो ने महिला के पास पहुंच गये और तमंचा की बट महिला के सर पर मार दी और कानों से कुंडल खींच लिए,जिसमें महिला के कान फट गये ओर उसके कानों से खून बहने लगा। इतना ही नहीं इसके बाद बदमाशों ने अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए महिला की 14 वर्षीय बेटी साक्षी को खेतों में खींचने लगे। महिला ने बदमाशों द्वारा अपनी बेटी को खेतों में खींच कर ले जाने के दौरान हो रहे खींचतान को देख अपनी बेटी को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया एवं शोर शराबे के कारण लुटेरे भाग गये। महिला अपने घर पहुंची और सारी घटना स्वजनों को बताई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर लुटेरों की तलाश शुरु की।