अलीगढ़ AMU के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारी बुधवार को नूपुर व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर मार्च

in #aligarh2 years ago

20220510_145224.jpgअलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सेवारत सेवानिवृत्त कर्मचारी भाजपा की निलंबित पदाधिकारी नूपुर शर्मा में नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को एएमयू कैंपस के डंक पॉइंट से विरोध प्रदर्शन करते हुए बाबे सैयद गेट तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएमयू के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकालने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही बाबा सैयद गेट पहुंचकर उनके द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारी को देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत और ईशनिंदा करने के लिए भाजपा की निलंबित पदाधिकारी नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की जाएगी।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेवारत ओर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा बुधवार को नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकालेंगे।जिसको लेकर एएमयू के स्टाफ क्लब में मंगलवार को एएमयू के शिक्षकों की हुई बैठक में भाजपा से निलंबित पदाधिकारी नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के अपमानजनक और ईशनिंदनीय टिप्पणी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बिरादरी ने सर्वसम्मिति से घोर निंदा की गई है। इसके साथ ही शिक्षकों की इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एएमयू के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी बुधवार की देर शाम को साढे सात बजे एएमयू कैंपस के डक प्वाइंट पर इकट्ठा होंगे। जिसके बाद नूपुर शर्मा और जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डक प्वाइंट से बाब ए सैयद गेट तक विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ ही बाबा सैयद गेट पहुंचकर कैंडल मार्च निकालने के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन अलीगढ के जिला प्रशासन को सौपा जाएगा। राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासनिक अधिकारी को दिए जाने वाले ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत और ईशनिंदा करने के लिए भाजपा की निलंबित पदाधिकारी नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की जाएगी।इसके साथ ही एएमयू के स्टाफ क्लब में हुई बैठक की अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के टीचर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर हामिद अली के द्वारा की गई। जबकि संचालन गणित विभाग के शिक्षक डॉक्टर मुसव्विर अली के द्वारा किया गया। स्टाफ क्लब के अंदर हुई बैठक में एएमयू शिक्षकों ने विश्वभर में फैले हुए एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन से भी मांग की गई है कि वह अपने अपने सरकारी माध्यमों से भारत सरकार को दोषियों के अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन दें। जबकि भाजपा अध्यक्ष से इस अपमान जनक पर बिना शर्त इस कृत्य के लिए माफी मांगे जाने की मांग की गई हैं।