स्मार्ट सिटी के धौर्रा में नाली ना होने के चलते सड़कों पर जमा हो रहा गन्दा पानी : आगा यूनुस

![20221120_075334.jpg](UPLOAD FAILED)
अलीगढ़: कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कहा कि अलीगढ में वार्ड नंबर 70, धौर्रा की जनता मूलभूत सुविधाए न मिलने पर पलायन करने को मजबूर होगी। जबकि कांग्रेस नेता आगा युनुस ने क्वारसी बाईपास व निशात बाग कालोनी मे सहायक नगर आयुक्त को मौके पर निरीक्षण करा सडक नाली और सफाई की मांग की थी, नगर निगम का घेराव किया था। आगा युनुस के संघर्षो के दम पर इस इलाके की सडक और नाली निर्माण के लिए स्वीकृति और फिर फाईल पास हो चुकी है। वित्तीय अनुमति नगर निगम नही दे पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली बिन सडक पर गंदे पानी के बीच गुजारने को मजबूर होना पड रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर तीन चार किलोमीटर के क्षेत्रफल मे सडक तोडकर सडक बनाया जा रहा और जनता के सैकडो करोड रूपए ठिकाने लगाए जा रहे है। आगा युनुस ने कहा कि एक माह के अंदर निर्माण नही शूरू होता है तो जनता संग क्वारसी बाईपास रोड जाम करना पडे या आयुक्त कार्यालय का घेराव करना पडे तो हम जनता के साथ करेंगे।