नकाबपोश चोरों ने बंद मकान के चटकाए ताले,लाखों के आभूषण चुराकर चोर फुर्र, CCTV में कैद हुई घटना

in #masked2 years ago

20230109_095744.jpg20230109_095811.jpgजनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके में चोरों का बोलबाला इस कदर हावी है कि आए दिन चोर इलाके में बड़ी बड़ी चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। इस बार शातिर नकाबपोश चोरों के द्वारा एक उद्योगपति के 2 दिन से बंद पड़े मकान को चोरी करने के लिए ठिकाना बनाया गया। जिसके बाद देर रात चोरों ने बंद मकान में सेंधमारी करते हुए बंद दरवाजे का ताला चटकाकर घर के अंदर घुस गए और उद्योगपति के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाते हुए लाखों के आभूषण और नकदी चुराकर शातिर चोर मौके से फरार हो गए। इस दौरान शातिर चोरों के द्वारा घर में घुसकर की गई चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तो वहीं उद्योगपति के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थानाअध्यक्ष समेत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुख्यालय छोड़ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी पीड़ित परिजनों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में शातिर नकाबपोश चोरों को तलाशते हुए जांच में जुट गए हैं।
IMG-20230108-WA0092.jpgIMG-20230108-WA0091.jpg
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्षेत्र के कस्बा खैर के मोहल्ला ओम नगर निवासी उद्योगपति आनंद शर्मा उर्फ मोनू के परिवार के लोग 2 दिन पहले अपने घर पर ताला जड़कर इधर उधर अपने घर से बाहर गए हुए थे।जिसके बाद अलीगढ़ जिले में बड़े उद्योगपति में शुमार आनंद शर्मा उर्फ मोनू अपने घर पर ताला जड़कर अपने सोमना रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर सोए हुए थे।तभी शनिवार की देर रात्रि उद्योगपति के घर पर बाहर से ताला जड़ा देख चार नकाबपोश शातिर चोर लगभग 1:00 बजे के आसपास उद्योगपति के घर का ताला चटका कर घर के अंदर घुस गए। जिसके बाद चोरी करने के लिए घर के अंदर घुसे नकाबपोश बदमाशों के द्वारा घर के अंदर रखें अलमारी और सामान को तितर-बितर करते हुए जमकर उत्पात मचाया गया। घर के अंदर जमकर उत्पात मचाने के बाद शातिर चोर एक कमरे से कई लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुराकर शातिर चोर अपने साथ ले गए। इस दौरान शातिर चोरों के द्वारा उद्योगपति के घर में घुसकर की गई चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह होने पर जब अड़ोस पड़ोस के लोगों ने उद्योगपति के घर का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी फोन कर कोल्ड स्टोर पर सोने के लिए गए उद्योगपति आनंद शर्मा उर्फ मोनू को दी गई। घर के अंदर ताले चटका कर चोरी किए जाने की सूचना मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गया और उनके होश उड़ गए। घर में चोरी की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आनंद शर्मा मोनू कोल्ड स्टोर से ओम नगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे ओर पीछे-पीछे छोटा भाई संजय शर्मा भी अलीगढ़ स्थित आवास से ओम नगर अपने घर पहुंच गया। जिसके बाद दोनों भाइयों ने जब घर के अंदर पहुंच कर देखा तो घर के अंदर के नजारे को देखकर दोनों भाई दंग रह गए। क्योंकि घर के अंदर रखा कई लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो चुके थे। घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। चोरी की सूचना मिलते ही सीओ खैर आरके सिसोदिया सहित एसओ बृजेश कुमार ओर एसपी ग्रामीण परास बंसल पुलिस बल ओर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हुए चोरों को तलाश करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।