अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील,मुकदमा दर्ज 3 गिरफ्तार, टेक्नीशियन कर रहा था रेडियोलॉजिस्ट का काम

in #illegal2 years ago

20221220_091734.jpgअलीगढ़: यूपी के बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी प्राइवेट अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर गैर कानूनी कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं।भ्रूण लिंग परीक्षण करना कानूनन अपराध है.लेकिन बावजूद इसके कुछ निजी हाॅस्पिटल व अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक चंद पैसों के लालच में भूर्ण लिंग की जांच कर गलत काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में तहसील खैर के गांव नूरपुर में संचालित निजी पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर यूपी और हरियाणा प्रशासन की संयुक्त टीमों के द्वारा भ्रूण लिंग परीक्षण शिकायत पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान तहसील खैर टप्पल नायब तहसीलदार ने पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड को सील करते हुए मौके से बड़ी तादाद में पर पत्रों की बरामदगी की गई। जबकि नायब तहसीलदार ने कहा कि जब छापामार कार्रवाई की गई तो मौके पर जो ऑपरेटर मिला वह टेक्नीशियन था। जो टेक्नीशियन रेडियोलॉजिस्ट बंन कर गैर तरीके से जांच कर रहा था।वही सेंटर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ओर तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
20221220_091804.jpg
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के थाना टप्पल क्षेत्र अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड के नाम से चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग व अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त टीमों के द्वारा अलीगढ़ जिला प्रशासन के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था। जबकि अल्ट्रासाउंड सेंटर व भ्रूण लिंग परीक्षण भी किया जा रहा था। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई करते हुए सेंटर को सीज करते हुए मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं जानकारी देते हुए तहसील खैर नायब तहसीलदार टप्पल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टप्पल क्षेत्र के नूरपुर में पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से एक अवैध सेंटर चल रहा है। हमने इसके कागजों की जांच की तो यह अवधेश के नाम से पाया गया मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।