दिल्ली में मंकीपाक्स का पहला कंफर्म मामला, सरकार ने कहा- संक्रमण के स्रोत की हो रही है पहचान

full.jpgदेश की राजधानी दिल्‍ली में भी मंकीपाक्‍स ने दस्‍तक दे दी है। दिल्‍ली में मंकीपाक्‍स के पहले मामले की पुष्‍ट‍ि हुई है। संक्रमित व्यक्ति का कोई भी विदेश यात्रा का इतिहास नहीं बताया जा रहा है। पश्चिमी दिल्ली के 31 वर्षीय ने कभी विदेश यात्रा नहीं की थी। मरीज को लोकनायक अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मंकीपॉक्स के इस मामले में भारत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि रोगी वर्तमान में लोक नायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले के करीबी संपर्कों की पहचान की गई है जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों में हैं। दो दिन पहले ही इस मरीज का सैंपल जांच के लिए एनआइवी पुणे भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।सरकार की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया कि संक्रमित व्यक्ति को लोक नायक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। संक्रमण की पुष्टि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे द्वारा की गई है। जानकारी में आगे बताया गया कि आगे सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप जैसे संक्रमण के स्रोत की पहचान की जा रही है, मरीज किस-किस के संपर्क में आया है उसका पता लगाया जा रहा है। निजी डॉक्टर्स की भी राय ली जा रही है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक द्वारा आज दोपहर 3 बजे स्थिति की उच्च-स्तरीय समीक्षा की योजना बनाई गई है।