अलीगढ़ तेज रफ्तार स्कूल बस के चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, पत्नी की हालत नाजुक

in #aligarh2 years ago

20220518_091412.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित बजेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार स्कूल बस का कहर देखने को मिला है। जहां एक दंपत्ति अलीगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित बजेड़ा गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। स्कूल बस की बाइक में टक्कर लगते ही बाइक पर बैठी महिला सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई। सड़क पर गुजर रहे राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट में घायल बाइक सवार दंपत्ति को पीआरवी पुलिस की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया गया। तो वही मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा बाइक में टक्कर मारने वाली स्कूल बस को मौके से पकड़ लिया। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बस को अपने कब्जे में लिया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव रुस्तम गढ़ निवासी अजमेर सिंह अपनी पत्नी रीना देवी के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की सुबह अलीगढ़ निजी काम से घूमने के लिए गए थे। जिसके बाद अलीगढ़ से वापस लौट कर अपने गांव अलीगढ़ पलवल हाईवे के रास्ते वापस जा रहे थे तभी अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित बजेड़ा गांव के मोड़ पर जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति ने अपनी बाइक गांव के रास्ते की तरफ मोडी उसी दौरान तेज रफ्तार किरण मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बस चालक ने बाइक सवार दंपत्ति की मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्कूल बस की जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपत्ति बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और सड़क पर गिरते ही बाइक पर पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई। एक्सीडेंट होता देख सड़क पर गुजर रहे राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और स्कूल बस के चालक को एक्सीडेंट कर मौके से भागने से पहले ही लोगों द्वारा घटनास्थल पर ही दबोच लिया गया। जिसके बाद एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने सड़क पर गंभीर रूप से लहूलुहान पड़ी महिला को लोगों की मदद से पुलिस जीप में डालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल की बस को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई।