हरदुआगंज कासिमपुर में तापीय परियोजना की सात नंबर यूनिट अनिश्चितकाल के लिए बंद

in #power2 years ago

BIJLI125736_1615155666_1615155666.JPGउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के हरदुआगंज कासिमपुर में कासिमपुर पर बिजली की मांग गिर जाने के चलते 110 मेगावाट की सात नंबर यूनिट को बंद कर दिया गया। यह निर्णय लोड डिस्पेच सेंटर केे तहत रात बारह बजे लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर बंद कर दिया गया। हरदुआगंज तापीय परियोजना की सभी चार यूनिटों की बिजली उत्पादन क्षमता 1270 मेगावाट हैं। चारों यूनिटों से 733 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ था,फिलहाल चार यूनिटों में से तीन यूनिट में ही उत्‍पादन हो रहा है। इनमें 250 मेगावाट की यूनिट नंबर आठ से 125 तथा 250 मेगावाट की यूनिट नंबर नौ से 138 और 660 मेगावाट की यूनिट नंबर 10 से 390 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। शासन से मिले निर्देश के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रात बारह बजे यूनिट नंबर सात को अनिश्चितकालीन केे लिए थर्मल बैैकिंग पर बंद कर दिया गया है।