अलीगढ़ व्यापारियों ने सम्पूर्ण बाजार बंद कर किया उग्र प्रदर्शन,छर्रा को तहसील बनाएं जाने की मांग

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र के कस्बा छर्रा के व्यापारियों के द्वारा बुधवार को छर्रा कस्बे को पूर्ण रूप से छर्रा तहसील बनाने की मांग को लेकर बाजार बंद किया गया। व्यापारियों द्वारा बाजार बंद करने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इसके साथ ही बाजार बंद कर व्यापारियों को द्वारा सड़कों पर उतरकर छर्रा कस्बे को तहसील बनाए जाने की मांग करने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही व्यापारियों का कहना है कि अगर छर्रा कस्बे को सरकार द्वारा तहसील नहीं बनाया गया। तो व्यापारी बाजार बंद कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र के कस्वा छर्रा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर छर्रा को तहसील बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है जहां व्यापारियों के साथ किसानों ने कहा कि छर्रा विधानसभा क्षेत्र से जाना जाता है जहां कस्बे में कोतवाली ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र सब्जी मंडी अनाज मंडी तथा इंटर कॉलेज के साथ नगर पंचायत कार्यालय मौजूद है जहां क्षेत्र में काफी गांव भी लगते हैं जिनकी की जनसंख्या भी काफी तादाद में है छर्रा को तहसील बनाने पर क्षेत्र के सैकड़ों को के लोगों को राहत मिलेगी वही तहसील के लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है इसी के साथ छर्रा के चारों और जाने के लिए अच्छे संपर्क मार्ग भी बने हुए हैं। जिससे गांव के लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ही ना हो। इसी को लेकर छर्रा के व्यापारियों के साथ क्षेत्र के किसानों ने पिछले कई वर्ष से छर्रा की तहसील बनाने की मांग करते चले आ रहे है, इसी को लेकर कस्बे का मेन बाजार संपूर्ण रुप से बंद कर व्यापारी एवं किसानों ने छर्रा को तहसील बनाने की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छर्रा को तहसील नहीं बनाया गया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

Sort:  

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

सर हमने आपकी खबर को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा