अलीगढ़ जेल के जेलर ने तेज़ गर्मी के चलते राहगीर व मुलाकातियों के लिए लगवाया वाटर फ्रीजर

in #aligarh2 years ago

20220605_191944.jpgअलीगढ़ जिले में जिला कारागार के जेलर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बेहद ही सराहनीय कदम उठाया गया है। जहां भीषण गर्मी के चलते कारागार प्रशासन द्वारा राहगीरों व मुलाकातियों के लिए वाटर फ्रीजर लगवाया गया है। जिससे कि भीषण गर्मी में राहगीर व जेल में बंद अपने परिजनों से मिलने आने वाले मुलाकातियों को पानी की कोई समस्या न हो।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जिला कारागार के जेलर पीके सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में चंद समय मे लोगो को प्यास लगने लगने लगती हैं, जेल में मुलाकाती दूर दराज से आते हैं ऐसे में पानी न मिलने से समस्या उत्पन्न होती है और ताबियत भी खराब हो जाती है। इसी को देखते हुए आज जेल प्रसाशन द्वारा राहगीरों व मुलाकातियों के लिए वाटर फ्रीजर लगवाया गया है। जेलर ने बताया कि हालांकि पहले से कारागार में मुलाकातियों के लिए घड़े रखवाए गए थे लेकिन जेल में भारी मात्रा में मुलाकातियों के आने के चलते उनसे पूर्ति नही हो पा रही थी जिसके चलते फ्रीजर लगवाया गया है।20220605_192021.jpg20220605_192021.jpg20220605_192041.jpg