अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी,जिला जज के न्यायालय में रजिस्ट्री से भेजा धमकी भरा डाक पत्र

in #up2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के जिला सत्र एवं न्यायालय के जिला जज के न्यायालय सहित कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र डाक के माध्यम से जिला जज के न्यायालय में भेजा गया है। जिला जज न्यायालय में न्यायालय समेत कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजे जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति के द्वारा धमकी भरा एक पत्र जिला जज के न्यायालय में रजिस्ट्री के द्वारा डाक से भेजा गया है। कचहरी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र जिला जज न्यायालय में पहुंचने के बाद पुलिस एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि रजिस्टर्ड डाक के द्वारा जिला जज के न्यायालय नाम पर भेजे गए पत्र पर व्यक्ति के द्वारा अपना नाम और पता पत्र में पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति के नाम से लिखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछकी गई। पुलिस पुलिस द्वारा व्यक्ति से की गई पूछताछ में वह व्यक्ति इनोसेंट निकला। जिसको इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उसको इस तरह की कोई जानकारी हैं। इसके बाद इलाका चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में दर्ज अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।