बाइक सवार 4 लोगो को टाटा मैक्स ने रोंदा, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल,4 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

in #accident2 years ago

IMG-20230116-WA0012.jpgIMG-20230116-WA0011.jpgअलीगढ़ जिले के थाना गभाना क्षेत्र के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे टमकोली मोड़ के पास बाइक सवार चार लोगों को तेज रफ्तार टाटा मैक्स गाड़ी ने रौंद दिया। जिसके चलते बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।राहगीर व पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बच्ची का निरीक्षण करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया वही 3 तीन लोग जो कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
IMG-20230116-WA0009.jpg
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार चार लोग थे जिसमें बाइक विजय कुमार पुत्र पप्पू चला रहा था और उसकी बाइक पर रजनी पत्नी राजेश वह उसके साथ 4 वर्षीय बच्ची डिंपल पुत्री राजेश व एक महिला कमलेश बैठी थी और वह बाइक पर सवार होकर खुर्जा से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे जैसे ही उनकी वाइक गवाना हाईवे पर टमकोली मोड़ पर पहुंची, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार टाटा मैक्स गाड़ी ने उनकी बाइक को रौंद दिया जिसके चलते बाइक पर सवार 4 लोगों में से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 4 वर्षीय बच्ची डिंपल की मौत हो गई पूरे मामले में जानकारी देते हुए राहगीर तरुण निवासी खुर्जा ने बताया कि वह अपनी कार से अलीगढ़ में ब्लड डोनेशन एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था और वह वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही वह टमकोली मोड़ पर पहुंचा तो रास्ते में भीड़ देखकर रुक गया और देखा कि बाइक पर सवार चार लोग घायल अवस्था में बुरी तरह से तड़प रहे वही भारी संख्या में खड़े स्थानीय लोग व राहगीर लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और कोई भी घायलों की किसी प्रकार की मदद नहीं कर रहा है तभी उनके द्वारा घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व उनकी मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया तथा हादसे की जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई वहीं हादसे में एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई राहगीर तरुण ने बताया कि अगर उन्हें समय पर उपचार मिल गया होता तो आज मासूम बच्ची जिंदा होती लेकिन देरी होने के कारण उसको अपनी जान गवानी पड़ी तमाशबीन लोग सिर्फ तमाशा ही देखते रह गए।