डॉट मंडला कला कौशल पर करियर प्लानिंग सेंटर में कार्यशाला का आयोजन

in #education2 months ago

Participants of the workshop on Dot Mandala Art Skills (2).jpg

अलीगढ़,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेन्स कालिज परिसर स्थित सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग ने डॉट मंडला आर्ट स्किल्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मसूद ए. अलवी के अनुसार, 45 छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया और मंडला डॉटिंग शैलियों और पैटर्न को सीखा, जिनका उपयोग अक्सर सजावटी कला, कला थेरैपी और डूडल कला में किया जाता है।
फैशन इलस्ट्रेशन ट्रेनर सनोवर ने प्रतिभागियों को ऐक्रेलिक रंगों, डॉटिंग टूल्स और ब्रश की मदद से मंडला कला बनाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया।
मंडला कला एक सरल तकनीक है और मंडला डॉट आर्ट में ऐसे पैटर्न होते हैं जो कई छोटे रंगीन बिंदुओं के साथ बनाए जाते हैं। यह पैटर्न कई ज्यामितीय आकृतियों से निर्मित होते है।
लुबना ग्यास, अमरेना युसरा, उज्मा खान प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं सहयोग के लिए उपस्थित थीं। कार्यशाला का समन्वयन सीएसडी एवं सीपी में छात्र परामर्शदाता डा समरीन हसन खान द्वारा किया गया