अलीगढ़ SDM से किसान ने लगाई गुहार,बेटे को बचा लीजिए,जबरन मतांतरण कराने का हो रहा है प्रयास

in #aligarh2 years ago

20220605_221240.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के गांव इमलाहरा में एक किसान ने अपने ही गांव के विशेष समुदाय के दबंग परवर्ती के लोगों पर हिंदू समुदाय के अपने नाबालिक बेटे का जबरन मतांतरण कराए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पिता ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में अपने बेटे की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोप लगाया गया है कि उसके नाबालिक बेटे का विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के साथ ही उसके ओर उसकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। विशेष समुदाय के लोगों द्वारा मतांतरण करने का विरोध करने पर उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौस क्षेत्र के गांव इमलाहरा निवासी एक किसान ने अपने ही गांव के समुदाय विशेष के दबंगों पर अपने नाबालिग बेटे का धर्म परिवर्तन कराने और उसकी जमीन हड़पने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम गभाना भावना विमल को पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। तो वही पीड़ित किसान शेरपाल सिंह बताया कि उसके गांव के ही कुछ दबंग समुदाय विशेष के लोग गांव के ही गरीब व सीधे साधे लोगों को अक्सर डराते धमकाते रहते हैं। गरीब में सीधे साधे लोगों को मजबूर करके यह दबंग समुदाय विशेष के लोग धर्म परिवर्तन कराने को मजबूर कर देते हैं। जबकि अब उसके परिवार को भी इन दबंग लोगों के द्वारा तरह- तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके साथ ही शेरपाल का आरोप है कि अब उसके नाबालिग बेटे आकाशदीप को भी डरा धमकाकर बहला- फुसलाकर आए दिन समुदाय विशेष के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करने को दबाव बनाते हैं।

Sort:  

Nice