अलीगढ़ कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार के विरोध में AMU छात्रों ने प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन,सुरक्षा मांग

in #aligarh2 years ago

20220606_175327.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों सहित अन्य छात्रों के द्वारा कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर एएमयू कैंपस के डंक पॉइंट से विरोध प्रदर्शन करते हुए बाबा सैयद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया था। जहां कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने विद्यालय कैंपस में हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। तो वहीं अमित छात्रों के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ACM को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार का विरोध जताया है और कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों सहित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों द्वारा कश्मीर के अंदर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकालते हुए कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में कश्मीरी छात्रों सहित अन्य छात्रों द्वारा कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकालने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र मुकर्रम हुसैन ने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि कहीं ऐसा ना हो जो 1990 में कश्मीर में हुआ था इसीलिए सरकार को तत्काल ही वहां के हालात को देखते हुए कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और वहां की सरकार को आवश्यक सख्त दिशा निर्देश दिए जाएं। 20220606_175304.jpg20220606_175348.jpg

Sort:  

Very good