सांसद को तिरंगा झंडा के उल्टे सीधे की नहीं हैं पहचान,उल्टा झंडा लिए BJP नेताओं संग सांसद

in #tricolor2 years ago

IMG-20220812-WA0044.jpgजहां एक और देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो वही उत्तर प्रदेश के कौशांबी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद सोनकर को देश के तिरंगा के उल्टा और सीधे की पहचान नहीं है तभी तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद भाजपा नेताओं के साथ एक मीटिंग में उल्टा झंडा लेकर पहुंच गए इस दौरान भाजपा सांसद ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में उल्टा झंडा लेकर फोटो भी खींच आए गए। भाजपा सांसद के हाथों में उल्टा झंडा लेकर खिचाई गई फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि कौशांबी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और उनके कार्यकर्ता भारत के झंडे को उल्टा ले कर फोटो खिंचा रहे हैं।

उल्टा झंडा लेकर दर्जनों बीजेपी नेताओं के संग सांसद

कौशांबी सांसद को तिरंगा झंडा की मान मर्यादा और उल्टे सीधे की पहचान नहीं

दो पंच वर्षीय से कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद विनोद सोनकर को तिरंगा झंडा के उल्टा सीधा की पहचान नहीं

अब उन्हें तिरंगा झंडे की पहचान दूसरे व्यक्ति को बतानी पड़ रही है

विनोद सोनकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय मंत्री भी हैं

स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस पर सांसद कौशांबी लगातार ध्वजारोहण कर रहे हैं

उसके बाद भी इन्हें तिरंगा झंडा की मान मर्यादा और उल्टे सीधे की पहचान नहीं

तिरंगा झंडा के उल्टा सीधा की पहचान ना होने पर सांसद विनोद सोनकर के कार्यों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है

अधिकारियों संग साथ उल्टा झंडा लेकर मीटिंग में मौजूद

सांसद को लोगों ने सीधा झंडा करने के लिए सलाह देना शुरू किया

आम जनता के बीच में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म

बीजेपी नेता हैं ये चाहे उल्टा रखें चाहे सीधा कोई इन पर कार्यवाही नही होगी।