अलीगढ़ शादी की खुशियां में लगा ग्रहण,बहन की शादी के कार्ड बांट रहे भाई को ट्रक ने रौंदा,दर्दनाक मौत

in #up2 years ago

IMG-20220612-WA0018.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के अलीगढ़ इगलास मथुरा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी बहन की शादी के कार्ड बांट कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क पर रौंद डाला। ट्रक की जोरदार टक्कर लगते ही बाइक पर सवार युवक ट्रक के नीचे कुचल गया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद घर में चलने की बहन की शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक ट्रक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। तो वही मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव जारोट निवासी युवक की बहन की शादी तय हो गई थी। बहन की शादी तय होने के बाद परिजनों के द्वारा घर के अंदर शादी की तैयारियों को लेकर खुशियां मनाई जा रही थी। बहन की शादी को लेकर लड़की का भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर से अपनी सभी रिश्तेदारी में उनके घर घर पहुंच कर बहन की शादी के कार्ड बांट कार्ड बांट रहा था। रविवार की दोपहर जब बहन की शादी के कार्ड बांट रहा युवक रिश्तेदारी में शादी का कार्ड बैठकर बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ मथुरा इगलास मार्ग पर अपने घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार बाइक पर अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बाइक सवार युवक और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार भीषण भिड़ंत हो गई बाइक और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक बाइक समेत ट्रक के नीचे कुचलते हुए फस गया। जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट होता देख आसपास के ग्रामीण दोड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा ट्रक को चालक को मौके पर पकड़ लिया और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई। दर्दनाक सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के बैग में मिले शादी के कार्ड पर लिखे नंबर से युवक के परिजनों को एक्सीडेंट में हुई मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी गई परिवार के लोगों में एक्सीडेंट की खबर मिलते ही घर के अंदर बहन की शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीत्कार और कोहराम मच गया। परिवार के लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनते ही ग्रामीणों का जमावड़ा मृतक युवक के घर पर लग गया जिसके बाद परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। तो वहीं पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद ट्रक सहित चालक को अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस थाने ले गई। घटना को लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है

वहीं इस पूरे मामले पर प्रत्यक्ष दर्शी गांव नयाबास निवासी पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक अलीगढ़ से मथुरा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक सवार युवक शादी के कार्ड बांट कर इगलास की तरफ से अलीगढ़ की तरफ आ रहा था। उसी दौरान ट्रक और बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक सवार के ट्रक के नीचे कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।IMG-20220612-WA0017.jpg

Sort:  

अत्यंत दुःखद घटना ओम शांति शांति ओम