एएमयू में इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुई सेमिनार

in #education5 months ago

20220803_160908.jpg
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामिक अध्ययन विभाग द्वारा ‘इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाएं’ विषय पर हाइब्रिड मोड में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

विभाग के अध्यक्ष एवं सेमिनार के निदेशक प्रो. अब्दुल हमीद फाजिली ने बताया कि इसमें प्रमुख विद्वानों और बुद्धिजीवियों को सेमिनार में भाग लेने और सेमिनार के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें ऐतिहासिक आख्यान और पहचान, मानवीय प्रभाव और मानवाधिकार, कूटनीति और शांति प्रक्रिया, भू-राजनीति, इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) और अरब लीग की भूमिका, क्षेत्रीय गतिशीलता और भविष्य की संभावनाओं और शांति के रास्ते पर प्रभाव शामिल हैं।
सेमिनार के संयोजक डा बिलाल अहमद कुट्टी हैं जबकि सह-संयोजक डॉ. ऐजाज अहमद और आयोजन सचिव डॉ. मुहम्मद मुस्लिम हैं।

प्रोफेसर फाजली ने बताया कि सेमिनार में भाग लेने के इच्छुक विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र अपने पेपर का सार 250-300 शब्दों में 18 अप्रैल तक तथा संपूर्ण पेपर 3 हज़ार से 5 हज़ार शब्दों में 29 अप्रैल 2024 तक भेज सकते हैं।