अलीगढ़ में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सैंकड़ों लोगों ने SSP से लगाई गुहार

in #aligarh2 years ago

20220607_104143.jpgअलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत एसएसपी कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में दलित परिवार की महिलाएं और पुरुष कई मामलों को लेकर ज्ञापन देने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां जिले भर में दलित समाज के ऊपर हो रहे आपराधिक अत्याचारों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और गुस्साए दलित समाज के लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी को ज्ञापन देने पहुंचे सैकड़ों दलितों का कहना है कि ताजा मामला थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव तुआमई का हैं जहां मौजूदा ग्राम प्रधान रजत कुमार को सरेआम बाजार में गोली मार दी गई। गोली लगने से ग्राम प्रधान घायल हो गए और थाने में नेम्ड एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन अपराधी बेखौफ होकर फरार होने के साथ ही जान से मारने की ग्राम प्रधान को दोबारा धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही 5 जून को थाना गोंडा के गांव सकोरिया में गांव के ही दलित युवक टीटू उर्फ मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि अरुण गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल है। इसके साथ ही थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के गांव दलित या पप्पू को मार कर पेड़ पर लटका दिया गया f.i.r. हुई लेकिन आरोपी फरार हैं। जनपद में पर हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर दलित समाज में भय व्याप्त है। लोगों का कहना है कि दबंग लोगों के द्वारा दलितों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दलित परिवार के सैकड़ों लोगों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दबंग लोगों के द्वारा दलित परिवारों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अलीगढ़ जनपद में कई थाना क्षेत्रों में दलित लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया जबकि थाना गोंडा क्षेत्र में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वही एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया जबकि थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र में एक दलित युवक को मारने के बाद उसकी लाश को पेड़ पर लटका दिया गया लेकिन थाने पर एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद भी किसी भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिले में हुई कई घटनाओं को लेकर दलित परिवारों में भय का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद सैकड़ों की तादात में महिलाएं और दलित परिवार के लोग बहुजन समाज पार्टी के जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद दलित परिवार के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से मुलाकात कर जनपद में दलितों पर हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर अवगत कराते हुए थाने पर दर्ज एफआईआर में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि जिले भर में दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र में एक दलित समाज के युवक की हत्या कर दी गई थी। अभी तक हत्यारों का कोई अता-पता नहीं है और ना ही पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही की गई है। वहीं बीते दिनों थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव टुआमई में दलित समाज से निवर्तमान ग्राम प्रधान पर दबंगों द्वारा फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया। उसमें भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना है कि दलितों पर जिलेभर में अत्याचार हो रहा है लेकिन पुलिस व प्रशासन मौन धारण कर बैठा है और दलित समाज के लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हैं। वही समस्या को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह व सैकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
20220607_104211.jpg20220607_101442.jpg20220607_101459.jpg