अलीगढ़ बुर्जी बिटोरों समेत बैलगाड़ी में लगी आग, किसान का आग में जलकर सब हुआ राख,FIR दर्ज

in #aligarh2 years ago

IMG-20220606-WA0091.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव उदयपुर में ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जब गांव के बाहर एक किसान के खाली प्लॉट में रखें एक दर्जन से ज्यादा बुर्जी-बिटोरों में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग की लपटें जब आसमान की तरह उठने लगी। तो ग्रामीणों की नजर आग की लपटों पर पहुंची। जिसके बाद पीड़ित किसान सहित ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और आग लगने की सूचना इलाका पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव के अंदर पहुंचने से पहले पीड़ित किसान की एक भैसा बुग्गी समेत एक दर्जन से ज्यादा बुर्जी-बिटोरों सहित लाखों की कीमत की लकड़ियां आग में जलकर राख हो चुकी थी। जिसके बाद पीड़ित किसान ने थाने पहुंचकर अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई। पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी करणवीर शर्मा पुत्र किशन सिंह के द्वारा थाना टप्पल पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया कि गांव के बाहर उसके खाली प्लॉट में कई ग्रामीणों के एक दर्जन से ज्यादा बुर्जी-बिटोरों सहित एक बुग्गी व वन की 200 गड्डी लकड़ियों समेत करीब तीन बुग्गी सफेदा की लकड़ियां रखी हुई थी। घटना सुबह करीब 8:00 बजे की है जब खाली प्लॉट के अंदर रखी एक दर्जन से ज्यादा बुर्जी-बिटोरों सहित एक बुग्गी व वन की 200 गड्डी लकड़ियों समेत करीब तीन बुग्गी सफेदा की लकड़ियां में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीण सहित जब वह मौके पर पहुंचा तो तब तक आग ने सभी चीजों को अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा आप को काबू में करने की कोशिश की गई लेकिन आग काबू में नहीं हो सके। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड पर फोन कर अग्निशमन अधिकारियों को दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव के अंदर पहुंचने से पहले लाखों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो चुका था। मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाते हुए काबू में किया गया। जिसके बाद पीड़ित करणवीर शर्मा ने थाना टप्पल पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।20220607_100705.jpgIMG-20220606-WA0092.jpg20220607_100745.jpg20220607_100723.jpg