अलीगढ़ AMU में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, कुलपति से की मांग

in #election2 years ago

20220316_101920.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने बाबे सैय्यद गेट पर प्रदर्शन किया। एएमयू में करीब चार साल से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। इसके साथ ही अमूटा और एएमयू कर्मचारियों के भी चुनाव नहीं हुए हैं। छात्रों ने आज प्रदर्शन करते हुए कुलपति से मांग की है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर छात्र संघ के साथ शिक्षकों की एसोसिएशन अमुटा का जल्द चुनाव कराएं।एएमयू के छात्र नेता जानिब हसन ने बताया कि छात्र संघ चुनाव नहीं करा कर एएमयू कुलपति छात्र अधिकारों का हनन कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव जल्द नहीं कराए जाते हैं तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और बॉबे सैयद गेट पर धरने पर बैठेंगे। हालांकि छात्रों ने कुलपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्राक्टर को दिया है। छात्र नेता जानिब हसन ने कहा कि अब फैसला कुलपति को लेना है। अगर कुलपति छात्रों के हित में फैसला करते हैं तो उनका स्वागत होगा और अगर छात्रों के विपक्ष में कुलपति काम करेंगे तो आंदोलन किया जायेगा।